Dyson कंपनी ने लॉन्च किया विश्व का प्रथम एयर प्यूरीफायर हेडफ़ोन

Dyson कंपनी जोकि अपने वैक्यूम क्लीनर के लिए सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है. उन्होंने फ़िलहाल मे ही 6 साल की लम्बी रिसर्च के बाद एयर प्यूरीफायर हेडफोन का आबिस्कर किया है. इसका नाम dyson  zone है।  इसको लेकर कंपनी का दावा है कि नाक और मुंह के पास फिल्टर की हवा का बढ़िया प्रवाह रहेगा। Dyson Zone हेडफोन के साथ न्वाइज कैंसिलेशन भी मिलेगा। इसमें हाई प्रोफाइल वाले एयर फ़िल्टर है. कंपनी ने अभी इसकी कीमत की कोई उचित जानकारी नहीं दी है. जिससे इसकी कीमत बताई जा सके. जल्दी ही इसे मार्किट मे उपलब्ध कराया जायेगा।