लोकसभा चुनाव 2019 : 19 को मोदी तो 11 को आएंगी माया और अखिलेश, यहां करेंगे जनसभा

प्रधानमंत्री- नरेंद्र मोदी 19 अप्रैल को बरेली में विलय धाम के पास सहारा मैदान पर जनसभा करेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह राठौर के आवास पर शुक्रवार को पार्टी नेताओं की बैठक हुई। इसमें अब तक के स्टार प्रचारकों के तय कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह नौ अप्रैल को नवाबगंज के रामलीला ग्राउंड में केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार के समर्थन में जनसभा करेंगे। मुख्यमंत्री योगी धर्मेंद्र कश्यप के समर्थन में देवचरा मैदान पर 10 अप्रैल को जनसभा करेंगे। दूसरी जनसभा 13 को मीरगंज के मिर्जापुर में सुबह 11 बजे होगी। बैठक में जिला महामंत्री पवन शर्मा, आदेश प्रताप सिंह, अंकित शुक्ला, संजीव शर्मा आदि मौजूद रहे।

हर मंडल में भाजपा का स्थापना दिवस

6 अप्रैल को भाजपा का स्थापना दिवस है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि एक हजार दलित मतदाताओं पर एक गैर दलित कार्यकर्ता व 10 लाभार्थी परिवारों पर एक कार्यकर्ता रहेगा। माया आज त्रिशूल आएंगीबसपा सुप्रीमो मायावती शनिवार को त्रिशूल एयरबेस पर आएंगी। उत्तराखंड के रुद्रपुर में जनसभा को संबोधित करेंगी। वहां से हेलीकाप्टर से माया दोपहर 03:35 बजे एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगी। यहां से चार्टर प्लेन से लखनऊ रवाना होंगी।

11 को त्रिशूल में प्रधानमंत्री

11 अप्रैल को प्रधानमंत्री मुरादाबाद में जनसभा को संबोधित कर शाम छह बजे हेलीकॉप्टर से त्रिशुल एयरबेस पहुंचेंगे। यहां पार्टी के नेताओं से बात करेंगे। हवाई जहाज से दिल्ली के लिए प्रधानमंत्री रवाना हो जाएंगे।

अखिलेश की 11 को सभा

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव 11 अप्रैल को बरेली से महागठबंधन प्रत्याशी भगवत सरन के लिए इस्लामियां मैदान पर जनसभा करेंगे। सूत्रों ने जानकारी दी है।