मोदी व योगी के राज को जनता उखाड़ फेंकने के लिए तैयार : हरेंद्र अग्रवाल

मेरठ- मेरठ-हापुड़ से कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी हरेंद्र अग्रवाल ने अपने जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत इकरामुद्दीन अंसारी व राममूर्ति कपूर के निवास पर चुनावी सभा को संबोधित किया। इसी जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत श्री अग्रवाल ने नूर नगर एवं ततिना गांव में कृष्णपाल व सरताज गाजी के निवास स्थान पहुंच कर कार्यकर्ताओं के संग बैठक की। इस बैठक का मुख्य उदेश्य भाजपा को जड़ से ख़त्म करना और मतदाताओं को कांग्रेस द्वारा की जा रही घोषणाओं से अवगत करा उन्हें कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने का आवाहन किया। इसके अलावा आज शाम 4 बजे नैंसी रेस्टोरेंट चुनाव कार्यालय पर वार्ड अध्यक्षों व कार्यकर्ताओं की एक सभा हुई जिसमे सरदार इंद्रमोहन सिंह, युसुफ कुरैशी जी, सरदार मनजीत कोछड़ जी, युगांश राणा, मोनिन्दर सूद ‘बाल्मिकी’ जी, राकेश कुशवाहा जी, मतीन अंसारी, नफीस सैफी, खेमराज ठेकेदार, जायसवाल जी,विवेक शर्मा जी, पीटर हैरीसन, चमन जाटव, डा० सुरेंद्र सिंह, जयवीर सिंह एडवोकेट, रूचिरा सिंघल जी, कनिका जी, सायरा खान, महिलाध्यक्ष सविता सोमानी, रूबिना फरीदी जी, किरण बाला,सुशीला कोली, मिथिलेश रस्तौगी, नीरू आदर्श, सभा में युसुफ कुरैशी जी , जयवीर एडवोकेट, केडी शर्मा जी, किरण बाला आदि प्रमुख वक्ताओं ने अपने बहुमूल्य सुझाव रखे और काँग्रेस प्रत्याशी को जिताने का संकल्प लिया। बैठक को सबोंधित करते हुए कहाकि भाजपा के कुशासन से जनता त्राहि त्राहि कर रही है और मोदी व योगी के राज को उखाड़ फेंकने के लिए तैयार है। यह ऐसा मौका है कि जब जनता को अपनी गलती का अहसास हो रहा है कि वह भाजपा के झूृठ में फंस गए हैं। इसलिए लोगों ने कांग्रेस के साथ दोबारा विश्वास दिलाया कि देश में सभी वर्गों को लेकर केवल कांग्रेस ही चल सकती है।उन्होंने कहाकि अब समय लोगों को जगाने और जागे हुए लोगों में जोश भरने का है ताकि जनता भाजपा की जन विरोधी नीतियों का करारा जवाब दे सके। भाजपा ने गत लोक सभा चुनाव में अपने चुनावी घोषणापत्र में लोगों से बड़े बड़े वायदे किये थे। मोदी जी ने कहा था कि ना खाऊंगा ना खाने दूंगा अब कहा गया वो नारा मोदी जी ने सिर्फ यह नारा सिर्फ लोगो को गुमरहा करने के लिए कहा था आज उन्ही की पार्टी के नेता आये दिन अखबारों की सुर्खियों में घोटाले करते नज़र आ रहे है। हालात ये है कि उन सब वायदों को पूरा करना तो दूर आज हर वर्ग भाजपा की तानाशाही से परेशान है I भाजपा का मुख्य उद्देश्य लोगों को गुमराह कर उन्हें जाति और धर्म के आधार पर बांट कर सत्ता में बने रहना है। आज मोदी जी के राज में चलाए जा रहे भाजपा के शासन में एक हिटलर शाही लोगों को दिखाई देने लगी है। मोदी जी जब भी कोई फरमान करते हैं उसे तुरंत लागू कर दिया जाता है और उसका सारा का सारा बोझ आम जनता पर पड़ता है। जो यह गरीब वर्ग दिन रात मेहनत कर अपने बच्चों का भरण पोषण करने में लगे रहते हैं। उन्हें आज उन वादों को याद कर बेहद पछतावा होता है कि हमने भाजपा को क्यों चुना ? भाजपा द्वारा लोगों को चुनावी दौर में बड़े बड़े वायदे किये गए आज वह वादे दिखाई देते हैं विकास के नाम पर छोटा-मोटा विकास करवा दिया तो लोग लोगों को जता रहे हैं हमने बहुत बड़े-बड़े विकास कार्य कर डाले हैं जबकि यह सारी देन कांग्रेस के कार्यकाल की थी। भाजपा ने तो ऐसा कुछ भी नहीं किया जिससे लोगों को अच्छे दिन देखने को मिले हो। मोदी जी द्वारा बड़ी बड़ी रैलियों में लोगों को संबोधित करते हुए कहते हैं कि भाइयों बहनों हमने यह किया हमने वह किया आज जनता समझ चु…