कानपुर में कार के अंदर बक्शे में मिले 69 लाख रुपए, बैंक की कैश वैन भी रोकी

सिविल लाइंस- में गुरुवार को एक कार में रखे बक्से के अंदर से 69 लाख रुपए बरामद हुए। कोतवाली पुलिस ने थाने लाकर पूछताछ की तो पैसा डीसी (डेवलपमेंट कोऑपरेटिव) बैंक का निकला। प्राइवेट गाड़ी से पैसा गुमटी स्थित चेस्ट में जाने की वजह से देर रात तक आयकर विभाग की टीम ने जांच पड़ताल की। इस दौरान टीम ने बैंक ब्रांच मैनेजर से लेकर कई अफसरों से दस्तावेज तलब किए। वहीं शुक्रवार को फ्लाइंग स्क्वाएड मजिस्ट्रेट सच्चिदानंद पुलिस और चुनाव सेल की टीम के साथ करहि रोड पर शुक्रवार सुबह चेकिंग कर रहे थे। एसआईएस सिक्योरिटी की गाड़ी रोकी, जिसे बर्रा थाना ले जाया गया। गाड़ी में 34 लाख रुपये थे। जानकारी पर थाना पहुंचे बैंक ऑफ बड़ौदा कौसलपुरी मुख्य शाखा के क्लर्क बीके सिंह ने बताया कि रकम बैंक शाखा और एटीएम के लिए मुख्य ब्रांच से सिक्योरिटी एजेंसी की गाड़ी से भेजी गई थी कागजात दिखाने के बाद गाड़ी को छोड़ दिया गया।
सिविल लाइंस पर डीसी (डेवलपमेंट कोऑपरेटिव) बैंक है। बैंक का 69 लाख रुपए गुमटी नंबर पांच स्थित करेंसी चेस्ट में प्राइवेट गाड़ी से जा रहा था, तभी कोतवाली इंस्पेक्टर की टीम ने कार को रोका तो उसमे पैसा मिला। मौके पर बैंक के अफसर जानकारी नहीं दे सके। इसके बाद कोतवाली इंस्पेक्टर कार समेत पैसा लेकर थाने आ गए। वहां पर आयकर विभाग और फ्लाइंग एस्क्वायड की टीम को बुलाया। पुलिस पैसे के साथ ब्रांच मैनेजर मोहित मिश्रा, हिमांशु सक्सेना और चालक अरविंद गौर को थाने ले आई। वहां पर देर रात तक सभी से दस्तावेज और जानकारी मांगी गई। बैंक अफसरों ने जानकारी दी भी। आयकर विभाग की टीम ने प्राइवेट गाड़ी से पैसा ले जाने की भी जानकारी ली। आयकर विभाग की टीम ने सात घंटे तक गहन पूछताछ की है। कोतवाली इंस्पेक्टर ने बताया कि देर रात तक आयकर विभाग की टीमें जांच करती रही।
जनपद की सीमाओं पर वाहनों की तलाशी तेज
लोकसभा चुनाव में लगी आदर्श आचार संहिता में नकदी, असलहा, अवैध शराब सहित असंवैधानिक वस्तुओं की धरपकड़ के लिए वाहनों की चेकिंग तेज कर दी। जनपद की सीमाओं पर फ्लाइंग एस्क्वॉयड की टीम ने यातायात विभाग की बैरीकेटिंग लगाकर वाहनों की तलाशी ली जा रही है। चेकिंग में चार पहिया वाहनों को विशेषकर जांच के दायरे में रखा है। फतेहपुर से कानपुर जनपद में प्रवेश करते ही महाराजपुर थानाक्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग के पुरवामीर चौकी में गुरुवार को फ्लाइंग एस्क्वॉयड की टीम ने वाहनों की चेकिंग की। शहर के लखनऊ से आने वाले जाजमऊ, कानपुर देहात से आने पर सचेंडी व कन्नौज से जनपद में प्रवेश के दौरान बिल्हौर थानाक्षेत्र में वाहनों की जांच की गई।