कांग्रेस प्रदेश से ही नहीं देश से भी भाजपा का करेगी सफाया : हरेंद्र अग्रवाल
मेरठ। मेरठ-हापुड़ लोकसभासीट से कांग्रेस प्रत्याशी हरेंद्र अग्रवाल ने अपने जनसम्पर्क कार्यक्रम के तहत बुधवार को नैनसी रेस्टोरेंट, सर्कुलर रोड, 210 सी, में अपने अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया। इस उद्घाटन अवसर पर उनके सैकड़ों समर्थकों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। इस मौके पर श्री अग्रवाल ने सभी का धन्यवाद किया। इस दौरान वहां एक पब्लिक मीटिंग का भी आयोजन किया गया। जिसमें श्री अग्रवाल के समर्थक व सैंकडों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे। जिसमें मुख्यत जिला अध्यक्ष विनोद मोगा, शहरी अध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा (किश्नी), शहरी कार्यवाहक अध्यक्ष शबी खान, पं0 जय नारायण शर्मा, डॉ. ओ.पी. शर्मा एडवोकेट, मूजिस जिलानी, सतीश शर्मा, युसूफ कुरैशी नसीम कुरैशी पूर्व विधायक दामोदर शर्मा, मतन सिंह डेडा, दिनेश मोहन शर्मा डॉ कर्ममेंद्रा सिंह, सरदार मंजीत सिंह कोचर, जाहिद अंसारी, इकरामुद्दीन अंसारी, मतीन अंसारी, मनिंद्र सूद, अनस सुल्तान ,श्रीमती सविता सोमानी, रुबीना फरीदी, हरिकिशन अम्बेडकर, संजय गोयल, राकेश मिश्रा, राजीव राठी, राजीव अंसारी, डॉ. जफ्फर उल्ला खान, अनिरुद्ध त्यागी, राजीव शर्मा, एडवोकेट हेमचंद ठेकेदार, राकेश कुशवाह, डॉ. हरिओम जोशी, योगी जाटव, जगदीश शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष रंजन प्रभाकर शर्मा, पार्षद युगांश राणा, चौधरी शमशुद्दीन, मुकुल मित्तल सहित बड़ी संख्या में कर्याकर्ता मौजूद रहे।
इस मीटिंग में सभा को संबोधित करते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कि आज मेरठ में अनेकों समस्याएं ऐसी हैं जिनको भाजपा की सरकार ने दरकिनार किया हुआ है। जनता पिछले पांच सालों से भाजपा के कार्यों से त्रस्त है। उन्होंने जनसभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि भाजपा ने युवाओं, व्यापारियों और कर्मचारियों को भी भ्रमित किया। आज गरीब और गरीब होता जा रहा है और गरीब तबके के लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। वहीं इस भाजपा सरकार में व्यापारी वर्ग जोकि पहले से ही कई समस्याओं से झूझ रहा है उसकी भी कमर तोडऩे में कोई कसर नहीं छोड़ी है। व्यापारियों और छोटे कारोबारियों के नोटबंदी और जी.एस.टी के बाद बटुवे खाली हो गए। और अब वे अपना घर खर्च पूँजी में से निकाल कर चला रहे हैं। जो प्रदेश प्रति व्यक्ति आय और प्रति व्यक्ति निवेश में एक नम्बर पर था वह भाजपा राज में आज अपराध में एक नम्बर पर है। भाजपा का नारा है सबका साथ, सबका विकास पर तंज कसते हुए कहा कि विकास के नाम पर झूठे झुमले छोड़ कर वोट मांगने का काम कर रही है। शहर हो या कस्बा कानून नाम की कोई भी चीज नहीं रह गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस गरीबों और किसानों की हित की पार्टी है। पार्टी की गरीबी उन्मूलन की घोषणा से हर गरीब का भला होगा। कांग्रेस भाईचारे वाली पार्टी है। जबकि भाजपा लोगों के दिलों में द्वेष पैदा कर राजनीति करती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश से ही नहीं देश से भी भाजपा का सफाया करेगी। उन्होंने कहा कि यदि लोग मुझे पूर्ण बहुमत से जीता कर लोकसभा में लाते हैं तो मेरा सबसे पहले उदेश्य यह रहेगा कि मेरठ की सभी संमस्याओं को दूर कर विकास के नए आयाम स्थित हों, रोजगार को बढ़ावा मिलेें। ताकिं मेरठ का नाम भी विश्व पटल पर अंकित हो।
इस से पहले उन्होंने बच्चा पार्क, ओल्ट सेंट स्कूल में सलीम खान द्वारा भी सभा का संबोधित किया। कहा कि कांग्रेस पार्टी सत्ता में आते ही पहला काम किसानों का कर्जा माफ़ कर स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को हुबहू लागू करेगी। कांग्रेस जो कहती है वैसा करती भी है, इसका उदाहरण हाल ही में राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार द्वारा दो दिन के अन्दर किसानों के माफ़ किये गए कर्जे हैं। जैसा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गाँधी ने अपनी चुनावी सभाओं में वायदा किया था। अब राहुल गाँधी ने हर गरीब परिवार को 72 हजार प्रतिवर्ष न्यूनतम आय की गारंटी दी है। इस घोषणा पर भी उसी तरह अमल होगा जैसा कि कांग्रेस शासित राज्यों में किसानों के कर्ज माफ़ हुए हैं।