लोकसभा चुनाव सात अप्रैल से शुरू होंगी सपा-बसपा और रालोद की संयुक्त जनसभाएं, देवबंद में होगी पहली रैली

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा और रालोद की संयुक्त चुनाव रैलियां चरणबद्ध तरीके से होली के बाद शुरू हो जाएंगी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश से इन संयुक्त रैलियों की शुरूआत नवरात्रि के पवित्र दिनों में होगी। पहली संयुक्त रैली सात अप्रैल को देवबंद में होगी जिसको बसपा प्रमुख मायावती, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष अजीत सिंह संबोधित करेंगे।

जानकारी के मुताबिक 7 अप्रैल को देवबंद में आयोजित रैली से चुनावी अभियान की शुरूआत होगी। 8 अप्रैल को मेरठ लोकसभा सीट के लिए अखिलेश-मायावती करेंगे संयुक्त प्रचार करेंगे। 9 अप्रैल को नगीना लोकसभा सीट पर रैली आयोजित होगी। इसमें आरएलडी नेता अजित सिंह और जयंत चौधरी और  मायावती शामिल रहेंगे।

इस तरह की रैलियां पूरे राज्य में होंगी जिसमें गठबंधन के नेता संयुक्त रूप से मंच साझा करेंगे। यह जानकारी सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी ने बृहस्पतिवार को दी( चौधरी ने कहा कि सपा-बसपा-रालोद के गठबंधन से राजनीति में एक नई लहर पैदा हुई है। अखिलश यादव का मानना है कि विचारधारा पर आधारित इस गठबंधन के प्रति जनता में बढ़ते रूझान से भाजपा खेमे में घबराहट और बौखलाहट है