नई दिल्ली – शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन पेट्रोल की कीमत में इजाफा देखने को मिला है, जबकि डीजल की कीमत में कमी आई है। आज सभी प्रमुख महानगरों में पेट्रोल की कीमत में 7 से 8 पैसा प्रति लीटर तक का इजाफा देखने को मिला है। जबकि तेल विपणन कंपनियों ने आज डीजल की कीमत में 10 से 11 पैसे प्रति लीटर तक की कटौती की है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 72.55 रुपये प्रति लीटर रही, जबकि गुरुवार को इसकी कीमत 72.48 रुपये प्रति लीटर रही थी। वहीं आज राजधानी में डीजल 10 पैसे सस्ता होकर 67.22 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है। ये डेटा इंडियन ऑयल कार्पोरेशन की वेबसाइट के जरिए सामने आया है। इसके अलावा कोलकाता में आज पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: 74.63 रुपये और 69.01 रुपये रही। जबकि गुरुवार को इनके दाम क्रमश: 74.56 रुपये और 69.11 रुपये प्रति लीटर रहे थे।
वहीं मुंबई और चेन्नई की बात करें तो यहां पेट्रोल की कीमत में क्रमश: 10 पैसे और 11 पैसे का इजाफा देखने को मिला है। इसके साथ ही कीमत 78.17 रुपये और 75.35 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गई है। वबीं मुंबई और चेन्नई में डीजल की कीमत में भी क्रमश: 10 पैसे और 11 पैसे की कमी देखने को मिली है, इसके साथ ही इसके दाम 70.42 और 71.04 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं