हरदोईः न्याय के लिए पानी की टंकी पर चढा परिवार 12 घंटे बाद रात में कार्रवाई के आश्वासन पर उतरा

पुलिस और दबंगों -से त्रस्त एक परिवार गुरुवार को अस्पताल की टंकी पर चढ़ गया। नारेबाजी करते हुए खुदकुशी की धमकी दी। पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। अफसर उन्हें मनाते रहे पर लाख प्रयासों के बाद भी कोई नीचे नहीं उतरा। रात करीब पौने 11 बजे 12 घंटे बाद परिवार पुलिस के लिखित कार्रवाई के आश्वासन पर नीचे उतरा। इस दौरान हड़कप मचा रहा और एक टीम टंकी के नीचे जाली लगाए रहा कि कहीं पीड़ित कूद न जाएं।

सुरसा थाना क्षेत्र के छोलीवरिया निवासी रामेश्वर का आरोप है कि गांव के आधा दर्जन दबंगों ने कुछ दिन पहले उसके परिवारवालों को पीटा था जिसका मुकदमा चल रहा है। अब वह समझौते का दबाव डाल रहे हैं। न मानने पर 12 मार्च की रात लाठी-डंडे लेकर घर में घुस आए और सभी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। यूपी-100 को सूचना दी गई पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। उनके मुताबिक परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। आरोप है कि डीआईजी दफ्तर में कार्यरत एक सिपाही की पैरवी के कारण पुलिस आरोपितों को संरक्षण दे रही है।