बुधवार दोपहर- सरधना के एमके फार्म हाउस में संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए रालोद अध्यक्ष व मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से महागठबंधन के प्रत्याशी चौधरी अजित सिंह ने भाजपा व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के नहीं बलकि भाजपा के प्रधानमंत्री हैं।
चौधरी अजित सिंह ने कहा कि गठबंधन के सामने किसी की मनमानी नहीं चलेगी। इस बार गठबंधन चुनाव में भाजपा व नरेंद्र मोदी की छुट्टी कर देगा। कहा कि पिछले पांच वर्षों में मोदी सरकार ने आमजन के लिए कोई काम नहीं किया, जबकि उद्योगपतियों को काफी फायदे पहुंचाए हैं। दो करोड़ लोगों को रोजगार, हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपये, किसानों को दोगुनी आय का सपना दिखाकर ठगा गया। इन पांच वर्षों में आम जन के अच्छे दिन तो आए नहीं नरेंद्र मोदी के अच्छे दिन जरूर आ गए। कहा कि नोटबंदी में अमीन लोगों का पैसा जब्त नहीं हुआ। जीएसटी ने देश की अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ दी। छोटे व्यापारियों, किसानों को इससे बड़ा नुकसान हुआ है। जिसकी भरपाई होना काफी मुश्किल है। अजित सिंह ने कहा कि गाय व गोमांस के नाम पर निर्दोष लोगों को सताया गया। अजीत सिंह ने कहा कि मुजफ्फरगनर दंगा कराकर सत्ता हासिल करने वाली भाजपा का पतन भी मुजफ्फरनगर से ही शुरू होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि यदि हम आपसी भाईचारा मजबूत कर लें तो भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व ब्लाक प्रमुख रामकुमार त्यागी ने की। जबकि संचालक रालोद जिला अध्यक्ष राहुल देव व सपा विधानसभा अध्यक्ष सैय्यद मुमताज अली ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर सपा जिला अध्यक्ष चौधरी राजपाल सिंह, बसपा जिला अध्यक्ष संजय जाटव, पूर्व मंत्री डा. मेराजुद्दीन, सपा नेता अतुल प्रधान, युवा रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष वसीम राजा, एनुद्दीनशाह, डा. राजकुमार सांगवान, वरिष्ठ रालोद नेता पप्पू प्रमुख, चौधरी विनय मल्लापुर, निजाम अंसारी, समर कुरैशी, मुख्तार खान, पंकज जैन, सैय्यद मुमताज अली, चौधरी यशवीर सिंह आदि मौजूद थे।जगह-जगह समर्थकों ने किया स्वागतअजीत सिंह के सरधना पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं व उनके समर्थकों ने जगह-जगह उनका जोरदार स्वागत किया। सबसे पहले अजीत सिंह पूर्व विधायक स्व. अब्दुल वहीद कुरैशी के आवास पर पहुंचे। उन्होंने समर कुरैशी व परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात संवेदना जताई। बाद में अजीत सिंह, बसपा मंडल प्रभारी विजय भारती, पूर्व चेयरमैन निजाम अंसारी के यहां भी गए।