क्राइम सोनीपत में शराब ठेकेदार की 1 दर्जन से ज्यादा गोलियां मारकर हत्या

सोनीपत. सोनीपत के खेवड़ा गांव में गुरुवार को एक शराब ठेकेदार की गोलियां मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान खेवड़ा गांव के नरेंद्र उर्फ नंदा के रुप में हुई है। आरोपियों ने 1 दर्जन से ज्यादा गोलियां मारी हैं। वारदात के बाद से आरोपी फरार है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सोनीपत के सिविल अस्पताल में पहुंचाया। गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।