कोलकाता- तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी आज पार्टी के लोकसभा उम्मीदवारों के साथ अपने कालीघाट स्थित आवास पर बैठक करेंगी। बैठक दोपहर बाद 3 बजे निर्धारित है। समझा जाता है कि इस बैठक में सुश्री बनर्जी उम्मीदवारों को चुनावी गणित का ज्ञान देंगी। मंगलवार को ही तृणमूल कांग्रेस की ओर से पश्चिम बंगाल की सभी 42 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई थी।
मुख्यमंत्री ने दावा किया किया देश में प्रथम बार किसी भी पार्टी ने करीब 41 फ़ीसदी महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया है। इस बीच कुछ एक के टिकट कटने से पार्टी के भीतर दबे जुबान में ही सही अंतर्कलह की भी खबरें आ रही है। ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के अलावा झारखंड, असम, ओडिशा, बिहार और अंडमान में भी कुछ उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं।
वहीं, उम्मीदवारों की सूची जारी करने के बाद मंगलवार को ममता बनर्जी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी जमकर बरसीं। ममता ने कहा,’2019 का लोकसभा चुनाव भाजपा के लिए ‘ताबूत में आखिरी कील’ साबित होगा और नरेंद्र मोदी के डर के शासन से निजात दिलाएगा। यह चुनाव एकजुट भारत और कुछ अलग-थलग लोगों के बीच होगा। उन्होंने यह भी दावा किया कि उनके पास जानकारी है कि चुनाव से पहले मतदाताओं को रिश्वत देने के लिए ‘वीआइपी’ लोग रुपयों को लाने ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर और चार्टर्ड प्लेन का इस्तेमाल कर रहे हैं।
इस बीच तृणमूल सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रधानमंत्री की संसदीय सीट वाराणसी में भी चुनाव प्रचार करना चाहती हैं। मंगलवार को उम्मीदवारों की सूची जारी करने के बाद सुश्री बनर्जी ने कहा था कि मैं सभी 42 सीटों पर जीत को लेकर आश्वस्त हूं। ममता ने कहा कि वह अखिलेश यादव और मायावती के समर्थन में वाराणसी चुनाव प्रचार करने जा सकती है। उन्होंने कहा कि अगर अखिलेश और मायावती उन्हें बुलाते हैं तो वह वाराणसी में चुनाव प्रचार करने के लिए जाएंगी, साथ ही यह भी कहा कि उन्हें मेरा नैतिक समर्थन है।