आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को तेज करते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लश्कर ए तैयबा से जुड़े कश्मीरी व्यवसायी जहूर अहमद शाह वताली की एक करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त किया है। वटाली पर आरोप है कि वो लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद के बैंकर और फाइनेंसर है।
ईडी कश्मीरी व्यवसायी जहूर अहमद वटाली की यह संपत्ति गुरुग्राम में है। इसकी कीमत एक करोड़ तीन लाख रुपये बताई जा रही है।
एनआईए ने आतंकियों को मदद देने के आरोप में 2017 में वटाली समेत 18 के खिलाफ मामला दर्ज किया था। एनआईए इस मामले की जांच कर रही है।
ईडी के एक अधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई धनशोधन निरोधक अधिनियम (पीएमएलए) के तहत की गई है। लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद के खिलाफ अपनी जांच के तहत राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने एक आरोप पत्र दाखिल किया था।