भारत में 2019 के अंत तक होंगे 62.70 करोड़ इंटरनेट यूजर्स, गांवों में तेजी से बढ़ रही संख्या: रिपोर्ट

नई दिल्ली – देश में इंटरनेट यूजर्स की संख्या दहाई अंक की वृद्धि के साथ बढ़कर 2019 में 62.70 करोड़ पर पहुंच जाएगी। मार्केट रिसर्च एजेंसी कंटर आईएमआरबी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ने से पहली बार देश में इंटरनेट यूजर्स की संख्या 56.60 करोड़ के पार हो गई है।

एजेंसी ने आईक्यूब 2018 रिपोर्ट में कहा कि देश में इंटरनेट यूजर्स की संख्या में 18 फीसद की दर से वृद्धि दर्ज की गई और ये दिसंबर 2018 तक बढ़कर 56.60 करोड़ पर पहुंच गई। यह कुल आबादी का 40 फीसद है। एजेंसी का अनुमान है कि 2019 में इंटरनेट का उपयोग करने वालों की संख्या में दहाई अंकों में वृद्धि होगी और 2019 के अंत तक यह संख्या 62.70 करोड़ पर पहुंच जाएगी।

रिपोर्ट में कहा गया कि इनमें 87 फीसद यानी 49.30 करोड़ लोग इंटरनेट का नियमित उपयोग करने वाले हैं। नियमित उपयोगकर्ता उन लोगों को कहा जाता है जिन्होंने पिछले 30 दिन में इंटरनेट का इस्तेमाल किया हो। करीब 29.30 करोड़ नियमित उपयोगकर्ता शहरी क्षेत्रों में हैं जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 20 करोड़ नियमित इंटरनेट उपयोग करने वाले शामिल हैं।

एजेंसी ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में 2018 में इंटरनेट उपयोग करने वालों की संख्या सात फीसद की दर से बढ़कर 31.50 करोड़ पर पहुंच गई। एजेंसी के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। पिछले साल ग्रामीण क्षेत्र में इंटरनेट यूजर्स की संख्या 35 फीसद बढ़ी है। रिपोर्ट में कहा गया, अनुमान है कि ग्रामीण भारत में अभी 25.10 करोड़ इंटरनेट यूजर्स हैं जिनके 2019 के अंत तक बढ़कर 29 करोड़ हो जाने का अनुमान है।