देहरादून- नगर निगम एक बार फिर से हाउस टैक्स के कैंप जगह-जगह लगाने जा रहा है। आगामी सात मार्च से लेकर 15 वार्ड तक वार्डों में टैक्स जमा करने को कैंप लगाए जाएंगे। कैंप लगने का समय सुबह 11 बजे लेकर अपराह्न तीन बजे तक रहेगा। नगर निगम ने हाउस टैक्स में 20 फीसदी छूट की तिथि 15 मार्च तक तय की हुई है। ऐसे समय में नगर निगम छूट देने के चलते ज्यादा से ज्यादा टैक्सधारकों से टैक्स लेना चाहता है। नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि लोग पुरानी रसीद साथ लाएं। जिस वार्ड के क्षेत्र में कैंप लगेगा, उस वार्ड के लोगों का टैक्स ही जमा होगा। पुराने परिसीमन के हिसाब से कैंप लगने हैं। सात मार्च को वार्ड 46 के लिए ब्राहमणवाला सामुदायिक केंद्र उमंग विहार और वार्ड 29 के लिए डालनवाला एमडीडीए कालोनी बारात घर में, आठ मार्च को वार्ड 48 के लिए इंदिरापुरम पार्षद कार्यालय और वार्ड 45,46 व 48 के लिए कश्मीरी कालोनी स्थित सामुदायिक भवन में, 11 मार्च को वार्ड 51 के लिए सीमाद्वार शहीद द्वार के पास और वार्ड छह के लिए नेशविला रोड स्थित चड्डा की दुकान में, 12 मार्च को करनपुर स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर, वार्ड 59 के लिए कौलागढ़ रोड स्ट्रीट नंबर 11 में कैंप लगेगा। 13 मार्च को वार्ड दो के लिए राजीव नगर तरली कंडोली और वार्ड 16 के लिए रेसकोर्स अमरीक हॉल में, 14 मार्च को वार्ड 42 के लिए कारगी चौक पार्षद कार्यालय व वार्ड 33 के लिए नेहरू कालोनी सनातन धर्म मंदिर में, 15 मार्च को पंडितवाड़ी धरतावाला स्कूल और वार्ड 38 के लिए रेसकोर्स पार्षद कार्यालय में कैंप लगेगा।