वेदराम भाटी ने मायावती को दिया झटका, बने भाजपा के नए साथी

नोएडा-। मायावती के करीबी और बसपा सरकार के कैबिनेट मंत्री रहे वेदराम भाटी ने भाजपा का दामन थाम लिया है। लोकसभा चुनाव से ऐन वक्‍त पहले वेदराम भाटी ने बसपा को छोड़ दिया है। राजनीतिक हल्‍कों में चर्चा है कि भाजपा ने भाटी को अपने में मिला कर मायावती को जोरदार झटका दिया है।