VIDEO: रवींद्र जडेजा का ‘रॉकेट थ्रो’, टि्वटर पर फैन्स ने की ऐसे तारीफ

India vs Australia 2nd ODI Nagpur: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे वनडे में टीम इंडिया ने 8 रनों से जीत हासिल की। इस मैच में कई रोमांचक और मजेदार पल देखने को मिले। फैन और महेंद्र सिंह धौनी के बीच मैदान पर मस्ती, विराट कोहली का 40वां शतक, विजय शंकर की शानदार बल्लेबाजी और आखिरी ओवर का रोमांच। इन सब मजेदार पलों के साथ इस मैच में रवींद्र जडेजा का एक थ्रो भी सुर्खियों में छाया रहा।

भारतीय ऑलराउंडर क्रिकेटर रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले के दौरान अपने 2000 वनडे रन पूरे कर लिए। भारत की ओर से अपना 149वां वनडे मैच खेल रहे जडेजा ने अपनी 21 रन की पारी का 10 वां रन बनाने के साथ ही वनडे में 2000 रन पूरे करने की उपलब्धि हासिल कर ली। जडेजा वनडे में 2000 रन बनाने वाले भारत के 25वें खिलाड़ी बन गए हैं। उल्लेखनीय है कि इस मुकाबले से पहले जडेजा के 148 मैचों में 10 अर्धशतक थे।

IND vs AUS: टीम इंडिया ने रचा एक और इतिहास, 500वां वनडे जीतने वाला दूसरा देश

मैच के दौरान 38वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने अपनी शानदार थ्रो से पीटर हैंड्सकॉम्ब को पवेलियन की राह दिखाई। जडेजा का यह थ्रो काफी सटीक था। जडेजा के इस थ्रो की सोशल मीडिया पर भी जमकर तारीफ हो रही है।

बता दें कि जडेजा भारत के सिर्फ तीसरे ऐसे क्रिकेटर हैं जिनके नाम अंतरराष्ट्रीय वनडे में 2000 से ज्यादा रन और 150 से ज्यादा विकेट दर्ज हैं। उनसे पहले कपिल देव और सचिन तंदुलकर ने यह कारनामा किया था। अपनी कप्तानी में भारत को 1983 में पहली बार वनडे विश्व कप खिताब जीताने वाले कपिल देव के नाम 225 वनडे में 3783 रन और 253 विकेट दर्ज हैं।

वहीं, सचिन तेंदुलकर के नाम 436 वनडे में 18426 रन और 154 विकेट दर्ज हैं। रवींद्र जडेजा वनडे क्रिकेट में 2000 रन और 150 विकेट का आंकड़ा हासिल करने वाले दुनिया के 26वें ऑलराउंडर हैं। भारत के लिए अब तक खेले गए 149 अंतरराष्ट्रीय वनडे मैचों में रवींद्र जडेजा के नाम 2000 रन और 171 विकेट दर्ज हैं।