हरियाणा के हिसार में लाखों रुपये का कर्जा उतारने के लिए राजस्थान के जिला हनुमानगढ़ के किकरालिया गांव निवासी मुख्य आरोपी मुकेश ने नकली नोट छापने की पूरी साजिश रची। नकली नोट छापने के लिए एक ऐसे शख्स को चुना जो पहले भी नकली नोट छाप चुका था। भादरा के एक स्टूडियो में इंटरनेट से भारतीय नोट डाउनलोड करने के बाद प्रिंटर की सहायता से 500, 200 और 100-100 रुपये के 5 लाख 14 हजार 400 रुपये छाप डाले। इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह ने बताया कि नकली नोट मामले में पहले पकड़े गए चाहरवाला निवासी रवि शहर की जेल में बंद था। इसी दौरान सातरोड़ गांव का अजय हत्या के एक मामले में जेल में बंद था। दोनों की जेल में मुलाकात हुई। जमानत पर बाहर आने के बाद अजय ने अपने दोस्त मुकेश को रवि के बारे में बताया।इसके बाद मुकेश ने नकली नोट छापने की साजिश रची।पुलिस मामले की जांच मे लगी हुई है.