राजौरी, । भारत-पाक में बने तनातनी के माहौल में सीमा पार से पुंछ और राजौरी जिलों की सीमाओं पर लगातार गोलाबारी की जा रही थी, लेकिन पिछले 24 घंटे के दौरान किसी प्रकार की गोलाबारी नहीं हुई। पाक की ओर से गोलाबारी थमने से लोगों को राहत तो मिली है, मगर दहशत का माहौल बरकरार है। दहशत का कारण यह है कि पाक अकसर एक दो दिन के लिए गोलाबारी बंद करता है और फिर गोलाबारी शुरू कर देता है।
जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर को पाक सेना ने नौशहरा के झंगड़ सेक्टर में गोलाबारी की थी। इस गोलाबारी में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई थी और सेना के दो जवान और चार ग्रामीण भी घायल हुई थे। पचास से अधिक घरों को नुकसान पहुंचा था, जबकि 50 से अधिक सीमांत गांव प्रभावित हुए हैं। आपको बता दें कि पुलवामा आत्मघाती हमले के बाद भारतीय वायु सेना ने पाक सीमा में दाखिल होकर एयर स्ट्राइक की थी। इसके बाद से ही पाक सेना ने सीमा पार से भारी गोलाबारी कर रही थी।
एयर स्ट्राइक के बाद पाक सेना ने 53 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। पाक सेना की इस गोलाबारी से एक सौ से अधिक सीमांत गांव प्रभावित हुए है।पाकिस्तानी सेना को भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया है, जिसमें पाक सेना के कई जवान और स्थानीय लोग भी मारे गए। इसके बाद अब शनिवार रात से पाक सेना ने अपनी गोलाबारी को बंद कर दिया है। अब देखना या है कि सीमा पर कितने समय तक गोलाबारी बंद रहती है।