जम्मू बंदः संपूर्ण हड़ताल, हजारों युवा तिरंगे लेकर सड़क पर, जगह जगह प्रदर्शन

जम्मू। कश्मीर के पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल पर अात्मघाती हमले से जम्मू में उबाल के चलते हजारों युवाओं ने सड़कों पर आकर पाकिस्तान को कड़ा सिखाने की मांग बुंलद की। हमले के विरोध में जम्मू संपूर्ण रूप से बंद रहा है जगह जगह प्रदर्शनों के चलते शहर में वाहनों के पहिए पूरी तरह से थम गए। तिरंगे लेकर सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने वर्ष 2008 के भूमि आंदोलन की यादों को ताजा कर दिया। जम्मू शहर में वीरवार को हर चौक, मोहल्ले से लेकर तवी नदी के पुलों तक पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे युवाओं ने आतंकवाद को शह दे रहे पड़ौसी देश के पुतले जलाए।

शहर के नई बस्ती इलाके में कुछ वाहनों के शीशे तोड़ने की घटना के अलावा दोपहर तक शहर में प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहे। तवी पुल पर कई जगहों पर युवाओं के लगातार प्रदर्शनाें के बाद भी एंबुलेंस, सेना, सुरक्षाबलों, जम्मू कश्मीर पुलिस के वाहनों को आने जाने दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सेना, केंद्रीय रिजर्व पुलिस जिंदाबाद के नारे भी बुलंद किए। वीरवार को बड़े आत्मघाती हमले के बाद जम्मू शहर में धरने, प्रदर्शनों का सिलसिला शुरू हो गया था। ऐसे में चैंबर आफ कामर्स, नेशनल पैंथर्स पार्टी, प्रदेश कांग्रेस समेत अन्य कई दलों ने जम्मू बंद की काल दी थी। शुक्रवार सुबह युवा घरों से निकल कर सड़कों पर आए व प्रदर्शन शुरू हो गया। कुछ जगहाें पर पथराव के भी समाचार हैं।