बिहार विधानमंडल का बजट सत्र सोमवार से शुरू होगा। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 20 फरवरी तक चलने वाले इस संक्षिप्त बजट सत्र में कुल सात बैठकें होंगी। छोटे किंतु महत्वपूर्ण सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं। सत्र शुरू होने के साथ ही राज्यपाल लालजी टंडन का संयुक्त अभिभाषण होगा। पहली बार विधानमंडल का संयुक्त सत्र नवनिर्मित सेंट्रल हॉल में चलेगा। इसके बाद दोनों सदनों की कार्यवाही अपने निर्धारित स्थान पर शुरू होगी।
उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी सोमवार को विधानमंडल में बिहार की 13वीं आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। वर्ष 2018-19 की आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट में राज्य की वित्तीय स्थिति के साथ कृषि व उसके सहयोगी क्षेत्र, ऊर्जा, ग्रामीण व शहरी विकास तथा बैंकिंग जैसे क्षेत्रों की क्या स्थिति है और क्या रहने की संभावना है, इसकी समीक्षा की गई है। गौरतलब है कि राज्य सरकार वर्ष 2006-07 से प्रति वर्ष राज्य की वित्तीय गतिविधियों, हालात और प्रगति पर आधारित सर्वेक्षण रिपोर्ट बजट सत्र के पहले दिन विधानमंडल में प्रस्तुत करती है।