सुरक्षा बलों ने सोमवार की रात को हंदवाड़ा और पुलवामा में दबिश देकर करीब दो दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार सुरक्षा एजेंसियों को सूचना मिली थी कि 9 और 11 फरवरी को अफजल गुरु और मकबूल भट की बरसी पर किसी प्रकार की गतिविधि को अंजाम दे सकते हैं। बताया जाता है कि पकड़े गए लोग पत्थरबाजी में शामिल रहे हैं।
कुपवाड़ा के हंदवाड़ा में सोमवार की रात को दबिश के दौरान 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सुरक्षा बलों ने गनाओपोरा गांव का घेराव किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इनके अलावा भी कई युवाओं को भी पास के पुलिस स्टेशन में हाजिरी देने का बुलावा भेजा गया है। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले भी करीब 8 लोगों को इससे पहले गिरफ्तार किया गया है।
उधर पुलवामा में के दो गांवों से सुरक्षा बलों ने रात में रेड डाली। इस दौरान 9 लोगों को गिरफ्तार किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि वह सभी बेकसूर हैं, उन्हें जल्द रिहा किया जाए। सूत्रों के अनुसार जिले के आरिगाम और आरिहाल गांव में सुरक्षा बलों ने रेड डाली। इस दौरान मकानों की तलाशी भी ली गई।
इनमें आरिगाम से 8 लोग जबकि आरिहाल से 1 को गिरफ्तार किया। इन सभी को पत्थरबाजी में शामिल होने के आरोप के चलते गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब है कि इन दोनों गांव के लोगों ने सुबह प्रदर्शन किया। उनका यह कहना था कि अगर उनका कोई कुसूर है तो पुलिस उन्हें बताए आखिर किस कारण गिरफ्तारियों को अंजाम दिया गया है।