RLSP का बिहार बंद: सड़कों पर उतरा महागठबंधन, जगह-जगह सड़क जाम व आगजनी

पटना। राष्‍ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) सुप्रीमो व पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा पर पटना में पुलिस लाठीचार्ज के खिलाफ सोमवार को विपक्ष का बिहार बंद है। रालोसपा के इस बंद को महागठबंधन में शामिल तमाम दलों ने समर्थन दिया है। सोमवार की सुबह से बंद समर्थक सड़कों पर निकल आए हैं। दिन चढ़ने के साथ बंद का असर गहराने लगा है।
आज के बंद को लेकर विपक्षी दलों के कार्यकर्ता व समर्थक सुबह से ही सड़कों पर निकल आए हैं। बंद समर्थक जगह-जगह सड़क जाम व आगजनी कर रहे हैं। हालांकि, कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
पटना, आरा, नालंदा, सुपौल, कटिहार व बक्‍सर सहित पूरे बिहार में में बंद समर्थक सड़कों पर उतर आए हैं।  कटिहार में पूर्व राज्यमंत्री और पुलिस के बीच नोकझोंक हुई। पटना के हड़ताली मोड़ तथा बक्सर ने ज्योति प्रकाश चौक को रालोसपा कार्यकताओं ने जाम कर आगजनी की। पटना के हड़ताली मोड़ व डाक बंगला चौराहा पर बंद समर्थक जुटे हैं।

मधुबनी के जयनगर अनुमंडल मुख्यालय सहित जिले में जगह-जगह बंद समर्थकों ने नारेबाजी की। आरा में
बंद समर्थकों ने जगदीशपुर के नयका टोला मोड़ के पास आरा-मोहनिया एनएच को जाम किया। पूणियॉ में बंद को लेकर हिंदुस्‍तानी अवाम मोर्चा के कार्यकर्ताव समर्थक भी सडकों पर उतरे। लखीसराय में भी महागठबंधन के नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए। लखीसराय में शहीद द्वार के पास मुख्य सड़क को जाम किया गया।
मधेपुरा में बंद समर्थकों ने कॉलेज चौक पर जाम किया। किशनगंज में राजद ने बस स्टैंड के समीप एनएच 31 को जाम कर प्रदर्शन किया।

विदित हो कि शनिवार को पटना में रालोसपा के आक्रोश मार्च के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। इसमें उपेंद्र कुशवाहा भी घायल हो गए। इसके खिलाफ पार्टी ने बिहार बंद का आह्वान किया है। इसे राष्‍अ्रीय जनता दल (राजद), कांग्रेस, हिन्दुस्तानी अवाम माेर्चा (हम), विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) तथा वाम दलों का समर्थन प्राप्‍त है। लाठीचार्ज में घायल उपेंद्र कुशवाहा का अभी पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्‍पताल (पीएमसीएच) में इलाज चल रहा है। घायल होनेे के कारण वे रविवार को कांग्रेस सुप्रीमो राहलु गांधी की रैली में शामिल नहीं हो सके थे।
सोमवार की सुबह से बंद समर्थक सड़कों पर निकलने लगे हैं।