यूपी के युवाओं के सपनों को पूरा करेंगे प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधियाः राहुल

अमेठी। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया यूपी के युवाओं के सपनों को पूरा करेंगे। प्रियंका गांधी की एंट्री से कांग्रेस की विचारधारा उत्तर प्रदेश में आएगी। प्रियंका गांधी एक कर्मठ और काबिल नेतृत्व देने में सफल होंगी। मुझे ख़ुशी है कि वह अब मेरे साथ काम करेंगी। मुझे निजी रूप से इस बात की ख़ुशी है। वह यह भी बोले, मैं अखिलेश और मायावती का भी सम्मान करता हूँ। उनके लिए दरवाजे हमेशा खुले हैं।

राहुल गांधी ने अमेठी की सभाओं में कहा कि देश की बदहाली के लिए वर्तमान और पूर्ववर्ती सरकारें जिम्मेदार हैं। यहां की सरकारों ने यूपी को बहुत पीछे ढकेल दिया है। प्रियंका और संधिया अब यहां के लिए काम करेंगे और यूपी को आगे लाएंगे। राहुल गांधी बोले, मैंने प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया को उत्तर प्रदेश की कमान सौंपी है। इस कदम से उत्तर प्रदेश में एक नई और सकारात्मक सोच आएगी।

कांग्रेस पार्टी फ्रंट फुट पर खेलेगी

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी विचारधारा की लड़ाई लड़ रही है और कांग्रेस बैकफुट पर कहीं नहीं खेलने वाली। कांग्रेस पार्टी फ्रंट फुट पर खेलेगी। चाहे प्रियंका हो चाहे ज्योतिरादित्य सिंधिया हों कांग्रेस पार्टी के बहुत पावर फुल नेता हैं। इन दोनों युवा नेताओं से हम उत्तर प्रदेश की राजनीति को बदलना चाहते हैं।

मायावती-अखिलेश का पूरा आदर 

राहुल बोले, मायावती और अखिलेश का मैं पूरा आदर करता हूं, उन्होंने अपना गठबंधन बनाया और हम तीनों का लक्ष्य भाजपा को हराने का है। मायावती और अखिलेश से हमारी कोई दुश्मनी नहीं, प्यार है। हमे कांग्रेस पार्टी की विचारधारा के लिए लड़ना है तो हम उत्तर प्रदेश में पूरे दम से लड़ेंगे। अगर सपा-बसपा बातचीत कराना चाहते हैं तो कोई प्राब्लम नहीं हैं।