जिम कॉर्बेट पार्क से सटे फाटो जोन में पर्यटकों की काफी संख्या में इजाफा होने लगा है। अब पार्क प्रशासन ने एडवांस बुकिंग दो दिन पहले करने का निर्णय लिया है। जल्द पर्यटक एडवांस बुकिंग कराकर फाटो रेंज की सैर कर सकेंगे। अभी तक सुबह और शाम की पालियों में पर्यटक जंगल सफारी का लुत्फ उठा रहे हैं। वन प्रभाग में बीते साल जंगल सफारी शुरू की गई थी। भाजपा नेता जगमोहन बिष्ट ने बताया पर्यटन को बढ़ावा देने को फाटो में जंगल सफारी विधायक दीवान सिंह बिष्ट के प्रस्ताव पर शुरू कराई है। डीएफओ बलवंत शाही ने बताया फाटो में बाघ, गुलदार, हाथी आदि वन्यजीवों के दीदार पर्यटकों को हो रहे हैं। अभी परमिट मालधन स्थित प्रवेश गेटों पर ही दिए जाते हैं। उन्होंने बताया कि परमिट समाप्त होने पर कई पर्यटक निराश होकर लौट रहे थे, जिसे देखते हुए एडवांस बुकिंग की व्यवस्था की जा रही है।