तेजप्रताप यादव ने फिर दिया अजब बयान और किया गजब ट्वीट, जानिए

पटना। वृंदावन-मथुरा से लौटते ही तेजप्रताप यादव एक बार फिर से राजनीति के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं। उन्होंने फिर से अजब-गजब बयान दिया है। कहा है कि मैं भी कुंभ नहाने जाऊंगा और महागठबंधन के सभी नेताओं को भी कुंभ में डुबकी लगवाऊंगा, साथ ही कहा कि एनडीए के नेताओं को कुंभ में ही डुबो दूंगा। उन्होंने कहा कि हर जगह जाकर एनडीए के खिलाफ हल्ला बोलेंगे।

राबड़ी बनीं दुर्गा, तेज बने शेर, ट्वीट की तस्वीर

इसके साथ ही तेजप्रताप यादव ने ट्विटर पर रामविलास पासवान को जवाब देते हुए अलग-सी तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने मां राबड़ी देवी को मां दुर्गा के रूप में दिखाया है तो खुद उनका वाहन शेर बने हुए हैं।

तेजप्रताप ने ट्विटर पर लिखा कि नारी जन्म देती है, ममता देती है और माफ भी कर देती है। लेकिन इतिहास गवान है कि नारी का अपमान करने वाले  बड़े-बड़े रावण और दुर्योधन भी नहीं बचे तो इन मौकापरस्त नेताओं की क्या औकात है…?

तेज ने कहा-महागठबंधन के लिए सबसे करूंगा बात

महागठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है और कहा है कि अगर भाजपा को हराना है तो महागठबंधन में सबको साथ लेकर चलना होगा। राहुल गांधी का पक्ष लेते हुए तेजप्रताप ने कहा कि कांग्रेस का महागठबंधन में रहना जरूरी है।

तेजप्रताप ने कहा कि मैं राहुल गांधी, मायावती, अखिलेश यादव और तेजस्वी से इस बारे में बात करूंगा। सबको एकजुट करने के लिए मैं सबसे मिलूंगा। महागठबंधन की एकता जरूरी है।

राजद की नई टीम बनाएंगे तेजप्रताप यादव

वहीं आज तेजप्रताप छात्र राजद की नई टीम बनाने जा रहे हैं। इसके साथ ही राजद के छात्र सम्मेलन में आज नए संगठन पर मुहर लग सकती है। इसकी अध्यक्षता अध्यक्षता तेजप्रताप खुद कर रहे हैं। बता दें कि पटना यूनिवर्सिटी के चुनाव में मिली हार के बाद तेजप्रताप ने आरजेडी की प्रदेश इकाई को भंग कर दिया था और नई इकाई बनाने की बात कही थी।

बीते दिसंबर से ही तेजप्रताप यादव राजनीति में कुछ अधिक एक्टिव हो गए हैं और पार्टी पर अपनी पकड़ को और मजबूत करने में जुटे हैं। 24 दिसंबर से वे लगातार जनता दरबार लगा रहे हैं और आम लोगों की समस्याएं सुनकर उसका समाधान भी कर रहे हैं। साथ ही कार्यकर्ताओं से भी लगातार संपर्क में हैं।