किऊल-जमालपुर रेलखंड के धनौरी-उरैन के बीच दैताबांध में 9 जनवरी की रात न्यू दिल्ली- भागलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस में हुई ट्रेन डकैती कांड में एसआईटी ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है।
तीनों लखीसराय जिला के चानन गांव के हैं। पुलिस ने यात्रियों के लूटे गए मोबाइल, लैपटॉप आदि भी बरामद किये हैं। यह जानकारी पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी), रेल बीएन झा ने सोमवार को एसआरपी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस में दी।
उन्होंने बताया कि रेल पुलिस ने लखीसराय के सिंघचक निवासी केदार यादव के बेटे निशांत कुमार उर्फ अप्पू यादव, लखन यादव के बेटे विपिन कुमार और महेश यादव के बेटे रवि कुमार को गिरफ्तार किया है। कांड में मास्टरमाइंड सहित अन्य की शिनाख्त हो गयी है।
रेल डीआईजी ने बताया कि लखीसराय के चानन, कवैया और बरियारपुर के पड़िया के लोग ट्रेन में चोरी, छिनतई और लूट जैसी वारदातों को अंजाम देने में माहिर हैं। इन गांवों में विशेष सर्च अभियान चलाकर बदमाशों को बाहर निकाला जा रहा है। मौके पर एसआरपी आमिर जावेद, डिप्टी एसआरपी एस. कुमार अनुभवी, मेजर कृपा सागर आदि मौजूद थे।