शोपियां में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने पर सेना ने चलाया कासो

श्रीनगर। सुरक्षाबलों ने बुधवार को दक्षिण कश्मीर मे हेफ शोपियां और लरगाम व पांजू त्राल में आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर कासो (घेराबंदी कर तलाशी लेना) चलाया। यहां मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह पुलिस को अपने तंत्र से पता चला कि लश्कर के तीन आतंकी शोपियां के हेफ गांव में अपने किसी संपर्क सूत्र के पास बीती रात से आए हुए हैं। इसका संज्ञान लेते हुए पुलिस ने सेना और सीआरपीएफ के जवानों ने के साथ मिलकर हेफ गांव को चारों तरफ से घेरते हुए कासो चलाया। जवानों ने आतंकियों को पकड़ने के लिए गांव में कई मकानों की तलाशी ली। स्थानीय सूत्रों की मानें तो सुरक्षाबल गांव के साथ सटे बागों को भी खंगाल रहे हैं। इस खबर के लिखे जाने तक कासो जारी था।

इससे पूर्व सुरक्षबालों ने जिला पुलवामा के अंतर्गत त्राल के साथ सटे लारगाम व पांजू में भी सुरक्षाबलों ने अलग अलग कासो चलाए। लेकिन इन दोनो गांव में कासो तीन घंटे चला। लेकिन आतंकियों का कोई सुराग न मिलने पर सुरक्षाबल अपने शीविरों में लौट गए।