वाराणसी की क्राइम ब्रांच और लोहता पुलिस की संयुक्त टीम ने 1.645 किलोग्राम हेरोइन के साथ दो अंतरराज्यीय तस्करों को मंगलवार को गिरफ्तार किया। बरामद की गई हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में तीन करोड़ रुपये बताई गई है।
आरोपियों की शिनाख्त बाराबंकी के जैतपुर जैदपुर के नूर आलम और बिहार के बक्सर के अजय कुमार सिंह के तौर पर हुई है। दोनों के पास से छह मोबाइल और 5000 रुपया भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार तस्करों ने बताया कि उनका गिरोह वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, चंदौली के अलावा बिहार, झारखंड और राजस्थान में हेरोइन की तस्करी करता है।
एसपी क्राइम ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद ने बताया कि तस्करों से बरामद मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाल कर गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी जुटाई जा रही है। एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने पुलिस लाइन में बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में क्राइम ब्रांच प्रभारी विक्रम सिंह और उनकी टीम शामिल रही। हेरोइन बरामद करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार नगद पुरस्कार दिया गया है।