सेना पर हमले के नापाक मंसूबे फेल; भारत ने मार गिराए दो ‘पाकिस्तानी BAT कमांडो’

नई दिल्ली। भारतीय सेना ने पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) के नापाक मंसूबों को नस्तेनाबूद कर दिया है। जम्मू-कश्मीर के नौगाम सेक्टर में भारतीय सेना ने बैट के हमले की कोशिश को नाकामयाब करते हुए दो बैट कमांडो को मार गिराया। नववर्ष के मौके पर पाकिस्तान भारतीय सेना पर बड़े हमले की फिराक में था। बताया जा रहा है कि 30 दिसंबर को बैट की टुकड़ी घने जंगलों का फायदा उठाकर भारतीय सीमा में घुसने की फिराक में थी।

निशाने पर थी भारतीय सेना 
जानकारी के मुताबिक, BAT की एक टुकड़ी ने एलओसी से सटे नौगाम सेक्टर की ओर बढ़ने का प्रयास किया, उनके निशाने पर भारतीय सेना की अग्रिम चौकी थी। उन्हें भारतीय सीमा में प्रवेश कराने के लिए पाकिस्तान पोस्ट की ओर से लगातार कवर फायरिंग की जा रही थी। हालांकि सेना उनके नापाक मंसूबों को भाप गई और उनको मुंह की खानी पड़ी।

पाक रेंजर्स दे रहे थे कवर फायरिंग
बताया जा रहा है कि 30 दिसंबर को रात को BAT कमांडो ने एलओसी के पास घने जंगल के रास्ते से भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास किया। उधर, उनकी मदद के लिए उच्च क्षमता वाले हथियारों से पाकिस्तान रेंजर्स लगातार कवर फायरिंग कर रहे थे।

पाकिस्तान के चिह्नों वाला सामान बरामद 
सेना से मिली जानकारी में बताया गया कि घुसपैठियों ने जिस तरह की पोशाक पहन रखी थी, वो पाकिस्तान की सेना की नियमित वर्दी जैसी थी। उनके पास से पाकिस्तान के चिह्नों वाला सामान बरामद हुआ था। कुछ घुसपैठियों को बीएसएफ और पुराने पैटर्न वाली आइए ड्रेस में भी देखा गया। बरामद की गई चीजों से यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि उनका इरादा भारतीय सेना पर भीषण हमला करने का था। इस बीच सेना ने पाकिस्तान से अपने मारे गए सैनिकों के शवों को लेकर जाने के लिए कहा है।

दो PAK सैनिकों के शव मिलने की पुष्टि
इस बीच सेना की ओर से घने जंगलों में तलाशी अभियान भी चलाया गया। लंबे समय तक चले तलाशी अभियान के बाद दो पाकिस्तानी सैनिकों के शव बरामद होने की पुष्टि की गई। भारी संख्या में यहां से युद्धक भंडार भी बरामद हुआ है।

क्या है BAT, कैसे करती है काम?

  • बैट (BAT) यानी पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम, ऐसी टीम जो क्रूरता की सभी हदों को लांघ जाती है।
  • बैट कमांडो पर कई बार भारतीय सैनिकों के शवों को क्षत-विक्षत करने का आरोप लगता रहा है।
  • शहीद हेमराज का सिर काटने का आरोप भी बैट कमांडो पर लगा था।
  • इस टीम में सेना के कमांडो के साथ आतंकी भी शामिल होते हैं।
  • बैट भारत-पाकिस्तान सीमा में एक से तीन किलोमीटर तक हमले को अंजाम देती है।
  • बैट जब भी सीमा पर भारतीय सेना को शिकार बनाने निकलती है, PAK रेंजर्स उन्हें कवर फायरिंग देते हैं।
  • पाकिस्तान आर्मी कैंप में बैट कमांडो की ट्रेनिंग होती है। इन्हें बर्फ, पानी, हवा, जंगल और मैदान में मार करने का प्रशिक्षण दिया जाचा हगै।
  • ये अपने साथ हाई एनर्जी फूड लेकर चलते हैं।