उज्जैन महाकाल मंदिर: गर्भ गृह बंद होने के दौरान दर्शन करने वालों पर लागू हुआ ड्रेस कोड!

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए नया आदेश जारी हुआ है। गर्भ गृह में प्रवेश के दौरान 1500 रुपए की रसीद पर दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को ड्रेस कोड का पालन करना होगा। तथा पिछले दिनों देखने में आया था कि गर्भ गृह में प्रवेश करने वाले कुछ श्रद्धालु ड्रेस कोड का पालन नहीं कर रहे है। वहीं मोबाइल और दूसरी चीजें भी साथ ले जा रहे थे। इसको देखकर मंदिर प्रशासन ने सख्त आदेश जारी कर दिया है। दरअसल यह है कि कोरोना काल के दौरान महाकालेश्वर मंदिर के गर्भ गृह  को  बंद कर दिया गया था। बाद में स्थिति सामान्य होने के बाद आम श्रद्धालुओं के लिए एक से तीन बजे के बीच गर्भ गृह में प्रवेश की अनुमति दे दी गई थी। महाकाल मंदिर की परंपरा के अनुसार गर्भ गृह में प्रवेश के दौरान पुरुष श्रद्धालुओं को धोती, सोला, बनियान और महिला श्रद्धालुओं के लिए साड़ी पहनना अनिवार्य है। उज्जैन महाकाल मंदिर के प्रशासक ने बताया कि शिकायत मिली थी कि कुछ श्रद्धालु गर्भ गृह में मोजे, चमड़े का बेल्ट, पर्स, मोबाइल भी ले जाते हैं। इसको लेकर मंदिर प्रशासन ने शुक्रवार को ड्रेस कोड पालन का आदेश जारी किया। और इस आदेश का उल्लंघन करने पर कढ़ी करवाई होगी।