दिल्ली में कड़ाके की ठंड ने ली दो जान, सड़क किनारे तोड़ा दम

दिल्ली में हाड़ कंपा देने वाली ठंड से हर कोई जूझ रहा है। लेकिन ये सर्दी उनके लिए जानलेवा बन गई है जिनके सिर पर छत नहीं है और खाने को दो वक्त की रोटी नहीं है। देश की राजधानी से ऐसी ही दो अलग-अलग घटनाएं सामने आई हैं जो इस बात को सच साबित करती हैं।

दरअसल बीती रात दिल्ली में एक महिला और एक शख्स की सड़क किनारे मौत हो गई। माना जा रहा है कि ये दोनों ही जानलेवा ठंड सहन न कर सके और इनकी मौत हो गई।

पहला मामला मंडी हाउस इलाके में स्थित इरविन कॉलेज के पास का है, जहां देर रात सड़क किनारे एक महिला का शव मिला। उसने कंबल ओढ़ रखा था। पुलिस को शक है कि महिला की मृत्यु ठंड और बीमारी के चलते हुई है। पुलिस को उसके पास से थैली में रोटियां भी मिली हैं।

दूसरी घटना अलीपुर थाना इलाके की है, जहां सड़क के किनारे पुलिस को एक व्यक्ति का शव मिला। वह बीते कुछ दिनों से नंगली गुरुद्वारे के पास ही रह रहा था। पुलिस को आशंका है कि उसकी मौत ठंड के कारण हुई है। कड़कती ठंड में दिन रात खुले आसमान के नीचे रहने से हुई है। पुलिस दोनों ही मामलों में शव को कब्जे में लेकर जांच कर रही है।