नोएडा सिटी सेंटर से सेक्टर-62 तक शुक्रवार को मेट्रो का सफल परीक्षण हुआ। डीएमआरसी अधिकारियों का कहना है कि यह शुरुआती ट्रायल था। पूरी तरह से सिग्नलिंग ट्रायल जल्द शुरू होगा। ब्लू लाइन के इस विस्तार रूट पर फरवरी में मेट्रो चलने की उम्मीद है। इस लाइन पर सभी स्टेशन एलिवेटेड हैं।
जिस लाइन पर ट्रायल शुरू हुआ है, यह दिल्ली के द्वारका से सेक्टर-32 सिटी सेंटर तक चल रही ब्लू लाइन (लाइन नंबर-3) का अतिरिक्त हिस्सा है। डीएमआरसी अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर-32 से 62 तक छह मेट्रो स्टेशन होंगे। इनमें सेक्टर-34, 52, 61, 59, 62 और इलेक्ट्रॉनिक सिटी स्टेशन हैं। डीएमआरसी अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को किए गए ट्रायल के दौरान सिविल स्ट्रक्चर की जांच की गई।
ग्रेनो मेट्रो का किराया तय
नोएडा-ग्रेनो मेट्रो का न्यूनतम 10 और अधिकतम किराया 50 रुपये होगा। इस लाइन पर स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल करने वालों को किराए में 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी। कार्ड के जरिये न्यूनतम 9 और अधिकतम किराया 45 रुपये होगा। शुक्रवार को नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) 18वीं बोर्ड बैठक में किराए सूची पर मुहर लगा दी गई।