लोकसभा चुनाव 2019 : ‘आप’ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने बनाई भाजपा को टक्कर देने की रणनीति

लोकसभा चुनाव 2019 की रणनीति और तैयारियों को लेकर शुक्रवार को दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई।

आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में चुनाव की तैयारियों और अन्य अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।

सूत्रों के अनुसार, बैठक में जिन दो बिंदुओं पर सर्वसम्मति बनी है उनमें पहला है भाजपा को हराने के लिए पार्टी आने वाले चुनाव में पूरी ताकत से लड़ेगी। और दूसरा आम आदमी पार्टी उन जगहों पर अधिक ताकत लगाएगी जहां भाजपा को आसानी से हराया जा सके।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी में लिए गए फैसलों को शनिवार सुबह 10 बजे होने वाली राष्ट्रीय परिषद की बैठक में मंजूरी के लिए पेश किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि केजरीवाल सहित 24 सदस्यों वाली कार्यकारिणी आप की दूसरी शीर्ष नीति निर्धारण इकाई है।

बैठक से पहले आप की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय ने बताया कि बैठक में लोकसभा चुनाव के अलावा पार्टी की आनुषांगिक इकाइयों के गठन सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी।