लखनऊ। अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने कहा कि यदि केंद्र की भाजपा सरकार अध्यादेश लाकर राम मंदिर नहीं बनाती तो संगठन भाजपा को सबक सिखाने के लिए सभी लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगा। बागपत में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे स्वामी चक्रपाणि महाराज ने पत्रकारों से कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने राम के नाम पर जनता को छला है। अगर सरकार चाहती तो राम मंदिर कब का बन चुका होता। सरकार पूर्ण बहुमत में है और उसे अध्यादेश लाकर अपना वादा पूरा करना चाहिए। गोरक्षा पर भी कानून बनाने की जरूरत है।