तल्ख तेवर: कीर्ति आजाद बोले, बिहार सरकार के खिलाफ छेड़ूंगा अभियान

भाजपा के बागी सांसद कीर्ति आजाद ने बिहार सरकार को जमकर कोसा है। बुधवार को राजधानी के एक होटल में पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाया कि प्रदेश में अपराध का बोलबाला है। विकास के नाम पर जनता को झांसा दिया जा रहा है। वह राज्य सरकार के खिलाफ अगले माह से राज्यव्यापी अभियान चलाएंगे।

उन्होंने साफ किया कि अगला चुनाव दरभंगा से ही लड़ेंगे। किस दल से लड़ेंगे, इसका ऐलान खरमास खत्म होने पर 18 जनवरी को करेंगे। हालांकि उनका रुझान कांग्रेस की ओर दिखा। श्री आजाद ने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट के मामले में प्रदेश सरकार का कोई योगदान नहीं है। इस मामले में उत्तर बिहार के सांसदों के साथ मिलकर उन्होंने अभियान चलाया था। प्रधानमंत्री से भी मिले थे। आरोप लगाया कि श्रेय लेने को अब मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री आ गए। हाल में हुए दरभंगा एयरपोर्ट पर सिविल एन्क्लेव के शिलान्यास समारोह में मिथिला क्षेत्र के अपमान का आरोप लगाया।

आजाद ने कहा कि वर्ष 2013 में यूपीए सरकार से उन्होंने दरभंगा में पांच रेलवे ओवरब्रिज स्वीकृत कराए थे। इसके लिए महज तीन एकड़ जमीन की जरूरत थी मगर आज तक राज्य सरकार ने तीन इंच भी जमीन अधिग्रहित नहीं की।