पटना। बिहार के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसदों के साथ आज पार्टी सुप्रीमो अमित शाह की अहम बैठक दिल्ली में हो रही है। माना जा रहा है कि बैठक में पार्टी के लोकसभा उम्मीदवारों को लेकर चर्चा होगी। बिहार में पार्टी के अभी 22 सांसद हैं, जबकि अगले चुनाव में केवल 17 सीटें हीं हैं। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अन्य मुद्दों पर भी चर्चा तय है।
इस बैठक के पहले बीती शाम अमित शाह की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व कृषि मंत्री राधामोहन सिंह के साथ भी हाई लेवल बैठक हुई। बैठक में वित्त मंत्री अरूण जेटली भी मौजूद थे। बैठक में किसानों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई। माना जा रहा है कि बैठक में चुनावी मुद्दों पर भी चर्चा की गई।
प्रत्याशियों के चयन पर चर्चा तय
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह के आवास पर बिहार भाजपा के सांसदों की बेहद अहम बैठक होने जा रही है। पार्टी सुप्रीमो अमित शाह इसकी अध्यक्षता करेंगे। बैठक में बिहार में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन होगा। इसमें 17 सीटों पर प्रत्याशियों के चयन पर भी चर्चा होनी तय है।
बैठक में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी रहेंगे। बैठक में ग्रामीण विकास की योजनाओं की सफलता पर चर्चा होगी। पार्टी इनकी जानकारी गांव-गांव तक पहुंचाने को ले फैसला ले सकती है।
किनके टिकट कटेंगे, लग रहे कयास
खास बात यह है कि वर्तमान लोकसभा में भाजपा के पास 22 सीटें हैं। ऐसे में किन पांच सीटों पर किन सांसदों का पत्ता कटेगा, इसे लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि पटना साहिब से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा तथा दरभंगा सांसद कीर्ति आजाद के टिकट कट सकते हैं।
सीटों की पहचान में जुटी पार्टी
दरअसल, राजग के घटक दलों भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), जनता दल यूनाइटेड (जदयू) और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) में सीटों की संख्या का एेलान हो चुका है, लेकिन पेंच अभी भी फंसा हुआ है। सीट शेयरिंग के बाद अब तीनों दलों ने दमदार उम्मीदवारों के हिसाब से सीटों की पहचान का काम शुरू किया है। बैठक में इसपर भी चर्चा होनी तय है।