लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज में 15 जनवरी से प्रयागराज कुंभ को विश्वभर में बेहद प्रचलित करने के अभियान में लगे हैं। उन्होंने कहा है कि वर्ष-2019 में 15 जनवरी से प्रयागराज में आयोजित होने वाला कुंभ परंपरा और आधुनिकता का बेजोड़ संगम होगा।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुंभ को भव्य और दिव्य बनाने के लिए सरकार ने संभव प्रयास किया है। पहली बार ऐसा होगा कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जल, थल और नभ की सुविधा उपलब्ध होगी। अक्षयवट और सरस्वती कूप कर दर्शन भी पहली बार होगा। दुनिया के इस सबसे बड़े धार्मिक आयोजन का प्रचार भी उसी के अनुरूप करें। इस दौरान केंद्र और प्रदेश सरकार की जनहित की योजनाओं का भी प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कराएं।
मुख्यमंत्री ने यहां लोकभवन में कुंभ की तैयारियों की समीक्षा के दौरान कहा कि ‘स्वच्छ कुंभ और स्वच्छ गंगा’ हमारा एजेंडा है। प्रयास है कि वहां आने वालों को ‘नये भारत और नये कुंभ’ का अहसास हो। श्रद्धालुओं की सुविधा के साथ सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा गया है। इसके लिए आधुनिकतम तकनीक की मदद ली गयी है। प्रयागराज भी बदले शहर के रूप में दिखेगा। मुख्यमंत्री ने कुंभ के मद्देनजर जो काम हुए हैं, उनकी योगी ने तारीफ करते हुए कहा कि यह पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने कुंभ के सकुशल संपन्न होने के लिए मां गंगा से आशीर्वाद मांगा है।
अपर मुख्य सचिव सूचना एवं पर्यटन अवनीश कुमार अवस्थी ने कुंभ क्षेत्र में हुए और हो रहे कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बैठक में मुख्य सचिव डॉ. अनूप चंद्र पांडेय, मुख्यमंत्री के सूचना सलाहकार मृत्युंजय कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।