पटना। दिल्ली में गुरुवार को होने वाली महागठबंधन की बैठक से पहले रालोसपा महागठबंधन में शामिल हो जाएगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आज शाम चार बजे कुशवाहा इसकी आधिकारिक घोषणा करेंगे। महागठबंधन के नेताओं के साथ ज्वाइंट पीसी में एेलान करेंगे।
इस बैठक में बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह के अलावा शरद यादव, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और हम अध्यक्ष जीतन राम मांझी शामिल होंगे। खबर है कि इस मीटिंग के बाद सभी दल एक संयुक्त प्रेस कॉफ्रेंस करेंगे, जिसमें रालोसपा के महागठबंधन में शामिल होने का ऐलान किया जाएगा।
कुशवाहा के महागठबंधन में शामिल होने का फॉर्मूला तैयार!
पिछले कई दिनों से उपेंद्र कुशवाहा को महागठबंधन में शामिल किए जाने को लेकर फॉर्मूला तैयार किया जा रहा है। इसी के तहत कुछ दिन पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल और राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह से उन्होंने मुलाकात की थी। बताया जा रहा है कि बातचीत पूरी हो चुकी है और आज राहुल गांधी के साथ होने वाली बैठक में इस बात पर मुहर भी लग जाएगी।
सीट बंटवारे पर भी होगी बात
कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि कुशवाहा के महागठबंधन में शामिल होने के बाद लोकसभा चुनाव को लेकर सीट बंटवारे पर भी बातचीत आगे बढ़ेगी और इससे बिहार के गठबंधन को और ताकत मिलेगी। कांग्रेस नेताओं का साथ ही कहना है कि और भी दल अगर साथ आना चाहते हैं तो उनसे भी बातचीत की जा सकती है।