पटना। लोजपा सांसद चिराग पासवान ने ट्वीट कर कहा है कि नाजुक दौर से गुजर रहे राजग में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को बचे हुए साथियों का सम्मान करना चाहिए। साथ ही सीट शेयरिंग को ले अभी तक अनिर्णय पर भी चिराग ने चिंता जाहिर की है।
उनके इस ट्वीट पर रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने चिराग को एनडीए गठबंधन से बाहर आने की सलाह दे डाली और कहा कि हम तो बाहर आ गए, अच्छी बात यह है कि यह बात लोजपा को भी समझ आ रही है। साथ ही भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया कि ये लोग छोटी पार्टियों को बर्बाद कर देते हैं।
बता दें कि राम विलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने कहा था कि टीडीपी और रालोसपा के एनडीए से अलग होने के बाद गठबंधन नाजुक मोड़ से गुजर रहा है। साथ ही उन्होंने कहा था कि भाजपा को गठबंधन में बाकी साथियों की चिंताओं का समाधान करना चाहिए।
भाजपा को चेतावनी देते हुए चिराग ने पहला ट्वीट किया था, ‘टीडीपी और रालोसपा के एनडीए से जाने के बाद गठबंधन नाजुक मोड़ से गुजर रहा है। ऐसे समय में भारतीय जनता पार्टी गठबंधन में फिलहाल बचे हुए साथियों की चिंताओं को समय रहते सम्मानपूर्वक तरीके से दूर करें।’
इसके अलावा उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा, ‘गठबंधन की सीटों को लेकर कई बार भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से मुलाकात हुई परंतु अभी तक कुछ ठोस बात आगे नहीं बढ़ पाई। इस विषय पर समय रहते बात नहीं बनी तो इससे नुकसान भी हो सकता है।’