नामी TV न्यूज चैनल की एंकर ने क्यों की आत्महत्या, इस राज पर से पर्दा उठना बाकी

नोएडा। दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-77 की एक सोसायटी में चौथी मंजिल से संदिग्ध हालत में गिरकर हुई न्यूज एंकर राधिका कौशिक की मौत मामले में गैर इरादतन हत्या के आरोप में गिरफ्तार सहकर्मी सीनियर एंकर राहुल अवस्थी को सोमवार को पुलिस ने सूरजपुर कोर्ट में पेश किया। कोतवाली सेक्टर 49 पुलिस के अनुसार कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार 14 दिन की न्यायिक हिरासत में फिलहाल उसे लुक्सर जेल भेजा गया है।

पुलिस जब तक ‘मौत या आत्महत्या’ की वजह का पता नहीं लगा लेती? मामले पर से पर्दा नहीं उठ पाएगा। बताया जा रहा है कि राधिका और रात को उसके फ्लैट पर रुके साथी एकंर राहुल के बीच हुई बातचीत के दौरान बहस हुई थी और कुछ देर बाद राधिका कौशिक ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया, लेकिन दोनों के बीच क्या बातचीत हुई, इसका खुलासा ही हत्या के राज से पर्दा उठाएगा।

मालूम हो कि मूलरूप से जयपुर राजस्थान निवासी 27 वर्षीय राधिका कौशिक सेक्टर 77 स्थित अंतरिक्ष फॉरेस्ट सोसायटी में चौथी मंजिल पर स्थित फ्लैट पर रहती थीं।

निजी न्यूज चैनल में कार्यरत रही राधिका बृहस्पतिवार रात करीब 11 बजे फ्लैट पर पहुंची थीं। इसके कुछ देर बाद सहकर्मी सीनियर एंकर राहुल भी उनके फ्लैट पर पहुंचा था। शुक्रवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे संदिग्ध हालत में फ्लैट की बालकनी से गिरकर राधिका की मौत हो गई थी।

इस मामले में राधिका के परिजन ने उसे बालकनी से धक्का देकर गिराने का आरोप लगा हत्या की धारा में राहुल के खिलाफ कोतवाली सेक्टर 49 में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच के बाद रविवार को पुलिस ने राहुल को गैर इरादतन हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था।