रिम्स में इलाजरत लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप ने मंगलवार की शाम मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। करीब ढाई घंटे लालू प्रसाद और तेजप्रताप के बीच बातचीत चली। इस दौरान तेजप्रताप ने पिता के साथ नाश्ता भी किया। बातचीत के बाद बाहर निकलकर तेजप्रताप ने बताया कि वे अपने पिताजी के तबीयत के बारे में जानकारी लेने पहुंचे थे। उनकी तबीयत अभी ठीक नहीं है। उन्होंने बताया कि लालू प्रसाद उनके लिए भगवान हैं। भगवान कृष्ण होते हैं, विष्णु होते हैं या महादेव होते हैं। उन्होंने उम्मीद जतायी कि लालू प्रसाद का स्वस्थ्य जल्द ठीक होगा। तेजप्रताप के वैवाहिक जीवन पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उनका और उनकी पत्नी एश्वर्या से तालाक का मामला अभी कोर्ट में चल रहा है। वे कोर्ट के माध्यम से लड़ाई लड़ रहे हैं।
लंबे समय से नहीं मिल पाए थे पिताजी से : तेजप्रताप
तेजप्रताप ने बताया कि वे लंबे समय से लालू प्रसाद से नहीं मिल पाए थे। उनकी हमेशा याद आती है। इसलिए उन्होंने शनिवार का इंतजार नहीं किया और मंगलवार को ही आग्रह कर मिलने चले आए।
लालू प्रसाद की तबीयत में हो रहा सुधार :
इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि लालू प्रसाद की तबीयत में सुधार हो रहा है। उनका रक्तचाप नियंत्रित है, कभी-कभी शुगर लेवल बढ़ जाता है। लेकिन सभी चीजों पर नियंत्रण किया जा रहा है। डॉ डीके झा ने बताया कि लालू प्रसाद के यूरीन में संक्रमण था, जिसे दूर कर दिया गया है।