बलिया स्थित दीवानी न्यायालय परिसर के दो न्यायालयों में रविवार की भोर में तीन बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। पांच दमकलों ने पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जिला जज सहित अन्य न्यायिक अधिकारी व एसपी, एएसपी भी मौके पर पहुंच गए थे। घटना की जांच के लिए जिला जज ने तीन जजों की कमेटी गठित कर दी है। मामले में दो चौकीदारों को निलंबित कर दिया गया है।
न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या दो और सिविल जज (सीनियर डिवीजन) फास्ट ट्रैक कोर्ट के कार्यालय में रविवार की भोर में आग लग गई। कर्मचारियों ने तीन बजे इसकी सूचना जिला जज सहित उच्चाधिकारियों तथा अग्निशमन विभाग को दी।
जिला जज प्रमोद कुमार सहित अन्य जज, एसपी श्रीपर्णा गांगुली, अपर पुलिस अधीक्षक विजय पाल सिंह सहित अग्निशमन की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान दोनों कार्यालयों के काफी कागजात जलकर राख हो गए।