सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को वाराणसी पहुंचे राजभर ने केंद्र सरकार और यूपी सरकार पर हमला बोला। पिछड़ी जाति के 27 प्रतिशत आरक्षण में कैटेगरी की मांग को लेकर 24 दिसंबर से प्रदेशव्यापी क्रमिक अनशन पर जाने का एलान किया।
इस्तीफा देने के सवाल पर कहा कि भाजपा निकालना चाहे तो निकाल दें मैं छोड़ने वाला नहीं। चौकीदार चोर है के सवाल पर कहा कि एक चोर दूसरे को चोर कह रहा रहा है। बता दें कि राजभर ने पीएम मोदी की 29 दिसंबर को गाजीपुर दौरे में शामिल न होने का एलान किया है। वह 27 प्रतिशत आरक्षण को तीन वर्गों में बंटवाने के लिए भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। वह राजभरों को एकजुट भी करने का प्रयास कर रहे हैं।
वाराणसी स्थित सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत के दौरान योगी सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कई राष्ट्रीय मुददों पर बेबाक राय जाहिर की। उन्होंने कहा कि सपा और बसपा का गठबंधन हुआ तो भाजपा प्रदेश से साफ हो जाएगी। यदि 27 फीसद आरक्षण में बंटवारा कर देते हैं तो लड़ाई में आ सकते हैं लेकिन क्या होगा मालूम नहीं।
एससी/एसटी के चलते दूसरे राज्यों में चुनाव हारे और आगे भी हारेंगे। कही भी गंगा स्वच्छ नहीं हो सकी। मंदिर में चढ़ावा भगवान को चढ़ते हैं लेकिन मजा पुजारी लेते हैं ऐसे में वहां भी आरक्षण लागू किया जाय। कहा कि देश के मंदिरों में पुजारी पद पर हर जाति के लोगों को रखा जाए।