दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन पर तकनीकी खराबी के कारण यात्रा करने वालों को बुधवार दोपहर परेशानियों का सामना करना पड़ा। सिग्नल में खराबी के कारण मेट्रो रेल सेवा प्रभावित हुई। मजेंटा लाइन दिल्ली के पश्चिमी हिस्से में जनकपुर पश्चिम को नोएडा के बॉटनिकल गार्डन से जोड़ती है। एक अधिकारी ने बताया, ‘मजेंटा लाइन पर जसोला विहार से बॉटनिकल गार्डन के बीच किसी जगह दोपहर 12 बजकर पांच मिनट से सिग्नल संबंधी परेशानी आ रही है। हालांकि देखने में यह ठीक दिख रहा है।
इसकी वजह से जसोला विहार से कालिंदी कुंज स्टेशन के बीच चलने वाली ट्रेनों की गति 25 किमी प्रति घंटा तक सीमित की गई है। डीएमआरसी ने बताया कि मजेंटा लाइन पर बाकी सेवाएं सामान्य हैं और जैसे ही यह तकनीकी गड़बड़ी सुधार ली जाएगी वैसे ही प्रभावित सेक्शन पर गति भी सामान्य हो जाएगी।
एक यात्री ने अपनी पीड़ा ट्विटर पर साझा की, जिसमें उन्होंने लिखा कि मजेंटा लाइन पर तकनीकी गड़बड़ी है। कालकाजी मंदिर से जसोला विहार शाहीन बाग तक जाने में एक घंटा लगा। पिछले हफ्ते ब्लू लाइन पर लगातार दो दिन तक सिग्नल संबंधी समस्या के कारण सेवाएं प्रभावित हुई थी।