Advertro India द्वारा पाँच मिनट में वेबसाईट और पंद्रह दिन में गूगल के शीर्ष पेज पर

अगर आप नहीं जानते है तो ये एक बेहतर प्लेटफ़ार्म आज ही जान ले, आपके बिज़्नेस को डिजिटल स्पेस में जगह देने के साथ साथ उसी माध्यमसे सम लिए कस्टमर तक कोलाने में बहुत ही उपयोगी है Advertro का AiRadar. भारत के लगभग 7000+ व्यवसायी लोग आज भी इस से जुड़े हुए है और इसका लाभ उठा रहे है, इसमें तकनीकी का उत्तम प्रयोग है जिसमें मात्र पाँच मिनट में आप की खुद की वेबसाइट बनकर तैयार होजाती है। अगर आप डॉक्टर है और अपॉंट्मेंट बुकिंग सॉफ़्ट्वेर की आवश्यकता है या आप होटेल व्यवसायी है और रूम बुकिंग सॉफ़्ट्वेर कीआवश्यकता है या ऑनलाइन समान बेचने के लिए ईकॉमर्स वेब साइट की आवश्यकता है तो इस से बेहतर आपके पास विकल्प नहीं है, येवेबसाइट बनाने के साथ साथ गूगल जैसे सर्च इंजन पर ऑटोमैटीक सर्च ऑप्टिमायज़ेशन तकनीकी द्वारा 15 से 30 दिन में आपके लोकेशन मेंआपको प्रथम पेज तक लाते है।

@Rahul Kumar- MD – Advertro India

ज्ञात हो कि Advertro इंडिया प्राइवेट लिमिटेड भारत की एक अग्रणी कम्पनी है, और मेक इन इंडिया मिशन को सार्थक करते हुए भारत केउद्यमियों को तकनीकी सुविधा मुहैया कर रही है वो भी कम से कम खर्च में। यह कम्पनी १ दिसम्बर 2016 को राहुल कुमार जी द्वारा शुरू कीगयी जो कि भारत के प्रमुखतम १९ शहरों में अपनी सेवाएँ दे रही है। राहुल कुमार जी को खुद 15 वर्षों का डिजिटल दुनिया का बेहतरीन अनुभवहै और अब कम्पनी और प्रोडक्ट को बेहतर बनाने के लिए तथा भारत की बनी तकनीकी को यू ए ई और साउथ ईस्ट एशिया के विभिन्न देशों मेंसेवाएँ देने के लिए, अपने बोर्ड पर, प्रचार प्रसार में एक अग्रणी कम्पनी प्रचारनामा मीडिया प्राइवेट लिमिटेड को ले आए है जो कि Advertro कोभारत सरकार की योजनाओं के साथ जोड़ने व विदेश के विभिन्न देशो में पहुँचने का कार्य करेगी।