खुश्क सर्दी से जल्द मिलेगी राहत, इन दो दिनों में हो सकती है बर्फबारी

रियासत में खुश्क सर्दी से राहत मिल सकती है। मौसम विभाग श्रीनगर के अनुसार 9-11 दिसंबर के बीच जम्मू, कश्मीर और लद्दाख के कई हिस्सों में बारिश के साथ बर्फबारी के आसार हैं। बर्फबारी की सूरत में राजोरी, पुंछ को शोपियां (कश्मीर) से जोड़ने वाले मुगल रोड के साथ श्रीनगर-लेह और जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मार पड़ सकती है। आगामी मौसम को देखते हुए संबंधित जिला प्रशासनों को उचित आपात प्रबंधन के इंतजाम करने को कहा गया है। कश्मीर में शीत लहर जारी है।

घाटी के अधिकांश हिस्सों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। कई जगह पारा शून्य से नीचे चले जाने से पानी जमने लगा है। कई जिलों में पानी जमने के कारण पेयजल आपूर्ति पर असर दिख रहा है। ठंड से बचने के लिए लोग सभी तरह के उपाय अपना रहे हैं।
जम्मू में वीरवार की शुरुआत हल्के बादलों के साथ हुई। लेकिन दिन चढ़ने के साथ मौसम साफ हो गया। शहर और आसपास के कई इलाकों में प्रात और रात्रि में धुंध छाने लगी है। मौसम विभाग श्रीनगर के अनुसार 8 दिसंबर से ही मौसम में बदलाव आ जाएगा। नए साल पर पर्यटन स्थल पर बर्फबारी का सैलानियों को बेसब्री से इंतजार है।

स्थान      न्यूनतम तापमान
लेह           माइनस 8.7
गुलमर्ग      माइनस 4.6
पहलगाम    माइनस 4.0
श्रीनगर       माइनस 2.6
काजीकुंड     माइनस  2.0