कैप्‍टन अभिमन्‍यु की कोठी जलाने के आरोपित की हत्‍या, गवाही देने कोर्ट जा रहा था

रोहतक। जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान हरियाणा के वित्तमंत्री कैप्‍टन अभिमन्‍यु की कोठी जलाने के मामले में आरोपित युवक की किसी ने बृहस्‍पतिवार को यहां हत्‍या कर दी। बिजेंद्र नामक के इस युवक की पत्थर से वार कर  हत्या की गई। उसका शव यहां काठमंडी के पुल के पास मिला। बताया जाता है कि वह घर से सीबीाअाइ अदालत में गवाही देने जा रहा था।

गांव खेड़ीसाध निवासी बिजेंद्र वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु की कोठी जलाने के मामले में आरोपित था। बृहस्पतिवार को इस मामले में पंचकूला सीबीआइ कोर्ट में उसकी पेशी थी। इसलिए वह बुधवार शाम को ही घर से निकल गया था। मगर बृहस्पतिवार सुबह उसका शव काठमंडी पुल के नजदीक खून से लथपथ हालत में मिला। उसके सिर पर पत्थर से वार किया था।

शव को लेकर आर्य नगर थाना और सिटी थाना पुलिस काफी देर तक उलझती रही। आखिर में सिटी थाना पुलिस की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की।  घटनास्‍थल से बिजेंद्र का मोबाइल गायब मिला, ले‍किन सिम वहीं पड़ा था। पुलिस ने शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया और हत्या का केस दर्ज कर जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक रोहतक काठमंडी पुल के नजदीक सुबह के समय शव पड़ा था। लोगों ने देखा कि व्‍यक्ति के सिर पर पत्थर से बुरी तरह वार किया गया है। चश्‍मदीदों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस मौके पर पहुंची। जिस तरह से व्‍यक्ति के चेहरे को कुचला गया था उसे देख शुरुआत में उसकी पहचान नहीं हो सकी। बाद में उसके पास से मिले दस्‍तावेजों से पहचान हुई।

सड़क पर हर ओर बिखरा मिला खून
पुलिस जब घटनास्‍थल पर पहुंची तो देखा कि सड़क के किनारे व्‍यक्ति का शव पड़ा था और काफी दूर तक सड़क पर खून बिखरा हुआ था। घटनास्‍थल को देख प्राथमिक जांच में सामने आया कि बिजेंद्र और हमलावरों के बीच झपड़ भी हुई होगी। वहीं जिस पत्‍थर से उसकी हत्‍या की गई वह भी वहीं फेंका हुआ था।

तीन दिन में चार मर्डर से दहला रोहतक
बता दें कि रोहतक में बीते तीन दिनों में चार मर्डर हो चुके हैं। बुधवार को भी आइआइएम के छात्र की चाकुओं से गोदकर हत्‍या कर दी गई थी तो वहीं इसी दिन एक व्‍यक्ति का शव झाडि़यों में मिला था जिसकी हत्‍या की गर्इ थी। वहीं एक अन्‍य मामले में भी मर्डर का मामला दर्ज हुआ है।

बिजेंद्र के चाचा रामकिशन ने बताया कि उनकी किसी के साथ कोई रंजिश नहीं है। ऐसे में किसने उसकी हत्या की, इस बारे में कुछ नहीं पता। पुलिस ने मौके से खून से सना पत्थर भी बरामद किया है। मौके पर सिम भी मिला है, जबकि मोबाइल फोन वहां नहीं था। फिलहाल पुलिस की जांच उसके मोबाइल नंबर पर टिक गई है। पुलिस उसकी कॉल डिटेल भी निकलवा रही है। पुलिस का मानना है कि कॉल डिटेल और मोबाइल के आइएमईआइ नंबर से काफी जानकारी मिल सकती है।

‘बिजेंद्र वित्तमंत्री की कोठी पर हुई आगजनी के मामले में आरोपित था, जो घर से पंचकूला तारीख पर जाने के लिए निकला था। सिर पर वार कर उसकी हत्या की गई है। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

– जगबीर सिंह, थाना प्रभारी सिटी।