यौन शोषण के आरोपी वीरेंद्र दीक्षित के आश्रम पहुंची हाईकोर्ट की स्पेशल टीम

यौन शोषण के आरोपी बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित के दियालाचक स्थित आश्रम में बुधवार को हाईकोर्ट के निर्देश पर विशेष टीम जांच के लिए पहुंची। टीम में वरिष्ठ एडिशनल एडवोकेट जनरल सीमा शेखर, जम्मू कश्मीर राज्य महिला आयोग जम्मू की सदस्य कविता सूरी और एक एसपी स्तर के अधिकारी भी शामिल रहे।

दोपहर एक बजे के लगभग टीम जैसे ही दियालाचक आश्रम में दाखिल होने लगी तो आश्रम के संचालकों ने भीतर से तालाबंदी कर दी। काफी देर तक जब आश्रम का दरवाजा खटखटाया गया, तब जाकर गेट खुला। इसके बाद टीम सदस्यों ने आश्रितों के साथ बातचीत करते हुए रिकार्ड जांचा।

टीम को युवतियों ने बताया कि वे वहां आठ-दस वर्ष से रह रही हैं और उनके परिवार ने आध्यात्मिक ज्ञान के लिए यहां भेजा है। आश्रम को चलाने के लिए आने वाली राशि का जरिया आदि के संबंध में भी टीम ने पूछताछ की। विशेष टीम के सदस्य जांच के बाद हाईकोर्ट को रिपोर्ट सौंपेंगे।
जानकारी के अनुसार टीम की जांच का मकसद आश्रम पर लगने वाले आरोपों की सच्चाई पता करना था। साथ ही आश्रम में रह रही आश्रितों से बातचीत कर उनका हाल जानना था। आरोप है कि वीरेंद्र देव दीक्षित के आश्रम में महिलाओं को कैद कर रखा जाता है।

भगवती नगर भी पहुंची टीम

उन्हें न तो बाहर के लोगों से मिलने की अनुमति दी जाती है और न ही बाहर आने दिया जाता है। दियालाचक आश्रम में फिलहाल पांच युवतियां मिलीं, जिनमें से कुछ राज्य से बाहर की बताई गई हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी बाबा वीरेंद्र दीक्षित एक बार दियालाचक भी आ चुका है। जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट ने बाकायदा यह भी जवाब-तलब किया था कि दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद किस तरह से इस आश्रम को विश्वविद्यालय बताया जा रहा है।
जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस गीता मित्तल और जस्टिस ताशी राबस्तन ने तीन दिसंबर को आदेश दिया था, जिसमें विशेष टीम का गठन करते हुए जम्मू के भगवती नगर और कठुआ के दियालाचक में चल रहे बाबा वीरेंद्र दीक्षित के दो केंद्रों पर आश्रितों से बातचीत शामिल था। टीम को वहां रह रही युवतियों के स्वास्थ्य व वहां के हालात की जांच करने को कहा गया था। उसके बाद बुधवार को टीम दियालाचक पहुंची।
जम्मू। हाईकोर्ट की तरफ से निर्धारित की गई टीम भगवती नगर स्थित वीरेंद्र दीक्षित के आश्रम में भी पहुंची। सुबह सबसे पहले टीम के सदस्य भगवती नगर पहुंचे। भगवती नगर में दो मंजिला इमारत में आश्रम चल रहा है। इस आश्रम में रिकार्ड की जांच की और वहां के स्टाफ  से भी पूछताछ की। स्टाफ ने लोगों को बताया कि किस तरह से आश्रम का काम चल रहा है। आश्रम को मिलने वाले फंड के बारे में भी पूछताछ की। एसएसपी विवेक गुप्ता के अनुसार इस मामले में पुलिस का कोई लेना देना नहीं है। पुलिस ने केवल टीम को सुरक्षा प्रदान की थी।