राजस्थान: अमित शाह ने कहा, कांग्रेस में हर नेता खुद को सीएम बताकर बटोर रहा वोट

राजस्थान में आज प्रचार का आखिरी दिन है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स कर सूबे में अपनी जीत का दावा किया। शाह ने कहा कि कांग्रेस ने जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण की नीति को आगे बढ़ाया।

भाजपा आज प्रचार के अंतिम दिन 222 बड़ी जनसभाएं कर रही है। खुद प्रधानमंत्री मोदी दो जगहों पर रैली कर रहे हैं। अमित शाह ने कांग्रेस के मुख्यमंत्री उम्मीदवार का एलान न करने को लेकर वार करते हुए कहा,

“कांग्रेस में न नीति है, न नेता है और ना सिद्धांत। कांग्रेस की स्थिति नेता तय कर पाने तक भी नहीं पहुंची है। हर जिले में एक-एक व्यक्ति अपने आप को मुख्यमंत्री बताकर जनता के वोट बटोरने का काम कर रहा है। मुझे पूरा भरोसा है, हम राजस्थान में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जाने जा रहे हैं।”

चुनावी मुद्दों पर बात करते हुए शाह ने कहा कि कांग्रेस ने पूरे अभियान के दौरान आरोपों की राजनीति को आगे बढाया, जबकि हमने पूरे प्रचार में विकास की राजनीति को मुख्य मुद्दा बनाया।

अमित शाह ने लोकसभा चुनावों का जिक्र करते हुए कहा कि 2019 में मोदी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।

राजस्थान में 7 दिसंबर को मतदान होना है। नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे।