कोरोना काल में नौकरी जाने की वजह से अजमेर में बस ड्राइवर ने खुद को लगा ली फांसी!

Businessman thinking to suicide with hanging rope, VECTOR, EPS10

राजस्थान के अजमेर में एक व्यक्ति ने फासी लगाकर आत्महत्या के ली है। मृत व्यक्ति एक स्कूल में बस ड्राइवर था। करोना की वजह से वह दो साल से बेरोजगार था , और तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली।  पुलिस के मुताबिक मृतक  विजय सिंह (27) की पत्नी ने बताया क़ि उसकी तवियत ठीक नहीं है ,और कमरे में जाकर दरवाजा बंद कर लिया। और मृतक की पत्नी ने बताया कि जब खाने के लिए फ़ोन किया तो कोई जबाब नहीं आया तो मैंने दरवाजा बजाया तब भी कोई जबाब नहीं आया। तभी खिड़की से देखा तो कमरे की छत से लटके हुए पाया। वहीं परिवार वाले उसे अस्पताल ले गए ,वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया !